कोरोना संकट के खिलाफ भोपाल टीम

प्रिय साथी,
फिलहाल हम सभी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं। इससे पहले एनआरसी—एनपीआर—सीएए के संकट में हमने मिलजुलकर काम किया। आगे  भी वंचित समुदाय के सामने नई समस्याएं आएंगी। ऐसे में जरूरत है कि हम मिलजुलकर एक साथ और अधिक सघन प्रयास करें। 

आइये हम सब मिलकर मानवता को बचाने के लिए एकजुट हों और बेहतर समन्वय के साथ काम को आगे बढ़ाएं।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए फार्म को भरकर वंचित समुदायों की जरूरतों, समस्याओं और मानवाधिकारों की रक्षा के काम में अपनी भूमिका को निर्धारित करते हुए एकजुटता के प्रयास को अंजाम दें।

शुक्रिया

यह भी पढ़ें:  काम के घंटे नहीं, मजदूरी बढ़ाओ, मज़दूरों को सुरक्षित घर पहुंचाओ