Samvidhan Live Junior Fellowship

संविधान लाइव जूनियर फैलोशिप

रजिस्ट्रेशन लिंक: संविधान लाइव जूनियर फैलोशिप 

Samvidhan Live Junior Fellowshipअगर आप जमीनी पत्रकारिता में रुचि रखते हैं।

अगर आप जन मुद्दों पर आधारित जर्नलिज्म का हिस्सा बनना चाहते हैं।

अगर आप सामाजिक समस्याओं और नागरिकों के मुद्दों को अपने लेखन, रिसर्च, पत्रकारिता, डॉक्यूमेंट्री, फोटोग्राफी, डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए  बहस में लाना चाहते हैं?

तो आप “संविधान लाइव फैलोशिप” का हिस्सा बन सकते हैं

3 महीने की इस फैलोशिप के दौरान आप

  • जन आधारित पत्रकारिता की “संविधान लाइव रिपोर्टिंग यात्रा” से जुड़ेंगे।
  • मध्य प्रदेश के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी जमीनी समझ में इजाफा करेंगे।
  • प्रदेश के जनांदोलनों से जुड़ी शख्सियतों से साक्षात्कार करेंगे।
  • प्रदेश के महिला, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक मुद्दों को समझेंगे।
  • किसान, नौजवान, छात्र, मजदूर, कर्मचारी, बच्चे, बुजुर्ग और अन्य समूहों के बीच चर्चाएं करेंगे।
  • “मध्य प्रदेश की राजनीति” और “सामाजिक आंदोलन” जैसे विषयों पर आधारित पुस्तकों के लेखन में बतौर सहयोगी जुड़ेंगे।
  • देश और प्रदेश के कुछ वरिष्ठ, चर्चित और गंभीर पत्रकारों के साथ हमकदम होंगे।

फैलोशिप अवधि:  3 महीने (मार्च से मई, 2024)

फैलो के लिए सहायता

  1. संविधान लाइव स्पेस, लाइब्रेरी, स्टूडियो और वॉलेंटियर टीमों का सहयोग।
  2. ओरिएंटेशन वर्कशॉप, मीडिया संस्थानों में एक्सपोज़र विजिट, वरिष्ठ पत्रकारों तक पहुंच।
  3. विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर सिविल सोसायटी समूहों के कार्यकर्ताओं द्वारा सत्र
  4. 3 महीने के लिए 30,000/- रुपए की कुल सहायता राशि।
  5. यात्रा करने वाले साथियों के लिए, आवास, भोजन और यात्रा की लागत संविधान लाइव के साथियों की ओर से दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:  Samvidhan Live Junior Fellowship

।।संविधान लाइव रिपोर्टिंग यात्रा।।

आगामी लोकसभा चुनावों पर खबरिया चैनल की बहसों और प्रायोजित खबरों के साथ अखबारों में भी ग्राउंड रिपोर्ट के नाम पर उबाऊ आंकड़ों और राजनीतिक वर्चस्व वाली शख्सियतों पर अधिक फोकस होगा। इस बीच कई समूह दिल्ली से लेकर बिहार तक जमीनी रिपोर्टिंग भी कर रहे होंगे, लेकिन इनका दायरा भी सियासी खेमेबाजी के इर्द गिर्द ही होगा। इसमें भी ज्यादातर स्वतंत्र पत्रकार और जनपक्षधर समूह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास के सवालों को ही राजनीतिक चश्मे से देखेंगे।

दिलचस्प है कि देश के दिल मध्य प्रदेश की आवाज ऐसे मौकों पर बहुत धीमी सुनाई देती है। जबकि भारत के इस हृदय प्रदेश ने 1952 से लेकर अब तक के हर चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति के आमचुनावों की आहट को विधानसभाओं में बहुत जोर से उछाला है।

यह भी पढ़ें:  कहानी गुमशुदगी की: विस्थापन, पलायन और गुमशुदगी के बीच एक दूसरे के दुखों को साझा करते राजू रेड्डी और आशा जी

मध्य प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में लोकतंत्र की सबसे बड़ी गूंज को सुनने के लिए संविधान लाइव के साथी यात्रा करेंगे। इस दौरान हम सामाजिक नजरिया से राजनीतिक हरकतों को देखेंगे और आर्थिक सवालों से दो चार होते हुए सांस्कृतिक परिदृश्य को टटोलने की कोशिश करेंगे।

इस यात्रा में चुनिंदा “संविधान लाइव फैलो” हमारे साथ होंगे। साथ में देश और प्रदेश के कुछ वरिष्ठ और चर्चित पत्रकार भी हमारे साथ होंगे।

यात्रा के बाद इससे मिले अनुभवों और सीखों का दस्तावेजीकरण किया जायेगा।

अगर आप “संविधान लाइव फैलोशिप” का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इस लिंक संविधान लाइव जूनियर फैलोशिप पर जाकर 5 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन करें।

इस संबंध में यदि आपका कोई सवाल है तो [email protected] पर मेल करें नीचे दिए नंबर पर फोन करें।

संपर्क: सीमा (9425014874)/ सचिन (7869128784)