Andolan Update

Andolan Update: लोकतांत्रिकों आंदोलनों को नया जीवन देता किसान आंदोलन

Andolan Update: 25 नवंबर 2020 को जब किसानों ने दिल्ली चलो के नारे के साथ देश की राजधानी की ओर प्रस्थान किया था, तब कौन जानता था कि यह तारीख इतिहास में खास ढंग से दर्ज हो जाएगी। 19 नवंबर को प्रधानमंत्री की कानून वापसी की घोषणा से इस आंदोलन का एक अध्याय खत्म हो चुका है, जिस पर किसानों की मोहरबंद जीत दर्ज हो चुकी है। इस कामयाबी ने देश के अन्य आंदोलनों को भी नए सिरे से उर्जा दी है।

किसान आंदोलन के असर, श्रमिक और आरक्षण आंदोलन की आगामी आहटों और आगे की राजनीतिक करवट को परखता आंदोलन अपडेट का यह विशेष एपिसोड…

यह भी पढ़ें:  100 days of Farmers Protest: आक्रोश और प्रतिरोध के 100 दिन! 248 शहादतें!