Podcast- Episode 4: युवाओं को जमीनी सवालों से जोड़ रहा है किसान आंदोलन
Podcast- Episode 4
हौसले बुलंद ने/ हिम्मतां दे नाल संबंद्ध ने
ना रुकेआं ना रुकांगे/ ना चुकेआ ना चुकांगे
एह फैसले अटल ने
हौसले बुलंद ने हिम्मतां दे नाल संबंद्ध ने
संविधान लाइव के पॉडकास्ट (Podcast) “आजाद बोल” की चौथी कड़ी में आज हरियाणा और पंजाब के चेतना संपन्न युवाओं के जरिये बात करते हैं किसान आंदोलन की। इसमें कोई सूचना नहीं है, कोई स्यापा नहीं है। है तो बस युवाओं की मजबूत आवाज और उम्मीद। एक आंदोलन जब सत्ता और ताकतवर संस्थाओं से टकराता है, तो उसकी गूंज कई जेहनों को इंकलाब की रोशनी अता करती है। पंजाब और हरियाणा के युवा इसी रोशनी से रूबरू हैं।
इन्हीं युवाओं की नुमाइंदगी करते हुए पंजाब से वीरपाल कौर, सुमनदीप, इकबाल और हरियाणा से सुशील भांबे ने किसान आंदोलन के छह महीने के सफर को अपने शब्दों में बयान किया है।
इन आवाजों को आप सब तक पहुंचा रहे हैं युवा संस्कृतिकर्मी आदित्य रूसिया। हमेशा की तरह तकनीकी सहयोग दिया है टीम किशोर साथी ईशान ने।
इन सच्ची और बेहद ईमानदार आवाजों को गौर से सुनिये और बताइये इन पर आपका क्या कहना है? हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
अगर आपके जेहन में भी कोई सवाल है और चाहते हैं कि उस पर चर्चा हो, तो आप हमें [email protected] पर अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके सवाल भेज सकते हैं।
शुक्रिया
-टीम संविधान लाइव