फ्रांस का नाइट ऑफ द आर्डर : लता, शाहरुख, ऐश्वर्या की कतार में शामिल हुए साजिद

23 सितंबर 2016 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव 
बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला को फ्रांस का प्रतिष्ठित नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आट्र्स देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार फ्रांस की ओर से कला, संस्कृति और साहित्य में उच्च स्तर की रचनात्मकता के लिए दुनिया के किसी शख्स को दिया जाता है। भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जिगलर ने इस पुरस्कार की पुष्टि की है। साजिद की पिछली फिल्म तमाशा की काफी शूटिंग फ्रांस के कोसिका आइसलैंड में हुई थी। साजिद से पहले शिवाजी गणेशन, लता मंगेशकर, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय आदि को यह सम्मान मिल चुका है।

साजिद नाडियाडवाला
जन्म: 18 फरवरी 1966
फिल्म निर्माता। 1992 से फिल्म निर्माण में सक्रिय। दिव्या भारती की मौत के बाद करीब 10 साल अकेले रहे। 2004 में पूर्व पत्रकार वर्धा खान से शादी। दो बच्चे।

यह भी पढ़ें:  पानी की उपलब्धता और गुणवत्ता पर टिका देश का भविष्य

200 से ज्यादा फिल्मों की विरासत
गुजराती परिवार में जन्में साजिद का परिवार फिल्म जगत का प्रतिष्ठित परिवार है। छठें, सातवें और आठवें दशक के लोकप्रिय फिल्म निर्माता एजी नाडियाडवाला और एके नाडियाडवाला उनके परिवार के सदस्य रहे हैं। 1955 के बाद से नाडियाडवाला परिवार 200 से ज्यादा फिल्में बना चुका है।

दिव्या भारती की मौत का दाग
20 मई 1992 को साजिद ने दिव्या भारती से गुपचुप ढंग से शादी की थी। शादी का एक साल पूरा होने के पहले ही 5 अप्रैल 1993 को दिव्या की मौत हो गई। उनकी मौत संदिग्ध हालात में हुई, लेकिन कभी कुछ साबित नहीं हो पाया। आज तक यह बात रहस्य बनी है कि दिव्या की मौत हत्या थी या आत्महत्या? खबरों के मुताबिक, दिव्या की मौत की खबर सुनकर साजिद बेहोश हो गए थे। चिता को आग देने के तुरंत बाद वे फिर बेहोश हो गए। इसके बाद उन्होंने अपनी कुछ फिल्में दिव्या को समर्पित कीं।

यह भी पढ़ें:  भारत बनेगा फिजिक्स के प्रयोगों का केंद्र, गुरुत्वीय तरंग का होगा अध्ययन

तकनीशियन से निर्माता तक
नाडियाडवाला ने इंडस्ट्री में कॅरियर की शुरुआत बतौर जूनियर टेक्नीशियन की। वे स्पॉट बॉय भी रहे। बाद में अपने चाचा के प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्माता बने और फिर अपनी कंपनी “नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट” बनाई। इस कंपनी के तहत साजिद ने जीत (1996), जुड़वां (1997), हर दिल जो प्यार करेगा (2000) और मुझसे शादी करोगी (2004) के अलावा हाउसफुल सीरीज की फिल्मों का निर्माण किया।

सलमान-अक्षय के करीबी

साजिद अपनी फिल्मों में अक्सर सलमान खान और अक्षय कुमार को लेते हैं। सलमान उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं, जबकि अक्षय कुमार उनके स्कूली साथी हैं। साजिद और अक्षय ने डॉन बॉस्को स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल में साजिद अक्षय के सीनियर थे।