जींस के रखरखाव में समान है लड़के-लड़कियों की सोच

सचिन श्रीवास्तव
देश के युवाओं के जींस खरीदने और रखरखाव पर किए गए सर्वे के मुताबिक, इस मामले में लड़के-लड़कियों की सोच लैंगिक पूर्वाग्रह से मुक्त है।

07 शहरों मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे के युवाओं पर अध्ययन
1200 लोगों की राय पर निकाले गए हैं निष्कर्ष
18 से 32 के आयु वर्ग पर के ऑनलाइन उपभोक्ताओं पर किया गया सर्वे

39.46 प्रतिशत युवतियों के पास हैं 4 से 6 जींस
41.76 प्रतिशत लड़के रखते हैं इतने ही जोड़े जींस
01 हजार से 02 हजार रुपए तक की कीमत के जींस खरीदते हैं लड़का-लड़की दोनों

अन्य निष्कर्ष
45.59
प्रतिशत हैदराबादी युवा सप्ताह में एक बार धोते हैं जींस। किसी अन्य मेट्रो के मुकाबले सबसे ज्यादा।
47 प्रतिशत युवा हर रोज पहनते हैं जींस

यह भी पढ़ें:  मंगल पर कब्जे की लड़ाई : शीत युद्ध जैसी अंतरिक्ष की जंग

बड़ी उम्र में भी क्रेज
62
प्रतिशत भारतीय जिनकी उम्र 33 साल से ज्यादा है, कार्यालय में भी जींस पहनना पसंद करते हैं