क्रिस हेम्सवर्थ: थोर के किरदार से बहुत आगे है अदाकारी

मेरे प्रिय कलाकारों की सूची यूं कोई लंबी नहीं है, और जल्दबाजी में या एक-दो फिल्म में उम्दा अदाकारी से यह बढ़ती भी नहीं। लेकिन इधर कुछ सालों से एक लड़का लगातार दस्तक दे रहा है। आज इसका जन्मदिन है। जी हां, मैं क्रिस हेम्सवर्थ की बात कर रहा हूं। आपका “थोर”।

करीब एक दशक से भी ज्यादा वक्त गुजर गया है, जब पहली बार क्रिस का नाम सुना था। तब इंडस्ट्री में नए-नए आए क्रिस को भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा था। मुझे तब कोई संभावना नजर नहीं आई थी (गलत साबित हुआ)। इसकी एक वजह यह भी है कि उनके अजीज दोस्त टॉम हिडलस्टन (एवेंजर्स सीरीज के लोकी) मुझे ज्यादा प्रतिभाशाली लगते थे और हैं। हालांकि इसमें ज्यादा बड़ी वजह टॉम की बेहतरीन मिमिक्री की समझ और कलाकारी भी है। वैसे टॉम को क्रिस अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं। क्रिस बता चुके हैं कि टॉम को हैम्सवर्थ परिवार का हिस्सा ही माना जाता है और एक तरह से वे क्रिस के भाई का दर्जा ही रखते हैं।

बहरहाल, बाद के सालों में क्रिस ने अपनी काबलियत को बेहतर ढंग से साबित किया है। खासकर थोर के बाद, जिसके लिए उन्होंने 20 पाउंड वजन भी बढ़ाया था। कम ही लोगों को पता है ​कि क्रिस का जन्म गुरुवार Thursday को हुआ था। यह दिन उनके फिल्मी किरदार थोर के नाम पर ही थर्सडे है। दूसरी बात उनके किरदार Thor की स्पैलिंग के चारों अक्षर क्रिस के उपनाम के आखिरी चार अक्षर भी हैं। कहने का अर्थ यह कि थोर का किरदार उनसे घुला मिला हुआ भी है। खुद क्रिस स्वीकार कर चुके हैं कि कई बार उन्हें क्रिस के बजाय थोर ही पुकारा जाता है, और जवाब में वे भी सामान्य ढंग से प्रतिक्रिया देते हैं। जैसे यह उन्हीं का नाम है।

यह भी पढ़ें:  बेपरवाही से व्यवस्थित होने तक... बदली-बदली ब्रिटनी

गहरी आवाज, हल्की नीली आंखें और लंबा चौड़ा शरीर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई अभिनय परंपरा का सच्चा वारिस बनाता है। संभवत: वे अपने ऑस्ट्रेलियाई अग्रजों ह्यूज जैकमन, रसैल क्रो, ज्योफ्री रश और मरहूम हीथ लीगर का मिला-जुला रूप हैं। ह्यूज का गुस्सा, रसैल की शांति और ज्योफ्री की शरारत के अलावा हीथ की गहराई उनमें रची-बसी हुई है। अपने भाइयों लीम और ल्यूक से तो वे कई मायनों में जुदा हैं ही।

प्रति फिल्म 6.5 अरब रुपए से ज्यादा की फीस लेने वाले क्रिस के बारे में अच्छी बात यह है कि फिलहाल स्टारडम उनके सिर पर नहीं चढ़ा है। तीन बच्चों के पिता क्रिस खुद भी बच्चे हैं और बच्चों के बीच लोकप्रिय भी।

यह भी पढ़ें:  30 बरस पहले लिखी गई थी आम आदमी पार्टी के लिए पहली गजल

“थोर सीरीज” की पिछली फिल्म में क्रिस अपने नए रूप में दिखाई दिए हैं और इसके बाद वे सुपरस्टार्स की उस रेस में काफी आगे बढ़ चुके हैं, जहां से लोकप्रियता का अनंत आकाश उनकी ओर बाहें पसारे देख रहा है। बीते साल “एवेंजर्स: इनफिनीटी वार” की कलाकारों की भीड़ में उन्होंने खुद को खोने नहीं दिया है।

क्रिस के बारे में एक खास बात यह भी है कि उनके नाना डच प्रवासी थे जबकि उनका बाकी मूल आइरिश, इंग्लिश और कुछ कुछ जर्मन और स्कॉट से जुड़ा है। तो जब उनकी आवाज में जो हल्की सी ब्रिटिश आहट आती है, वह जड़ों की देन है, जबकि सिडनी के एक फिल्म इंस्टीट्यूट (संभवत: स्क्रीनवाइज फिल्म एंड टीवी स्कूल) से उन्होंने अमेरिकन अंग्रेजी सीखी है।

उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले सालों में क्रिस अपने एवेंजर्स और थोर की छवि के इतर भी कुछ और बेहतरीन फिल्में देंगे। जन्मदिन मुबारक…