सार्वजनिक उपक्रम : बीएसएनएल और एयर इंडिया सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सरकारी कंपनियां

सचिन श्रीवास्तव
सरकारी सर्वे के मुताबिक कोल इंडिया, ओएनजीसी और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली सार्वजनिक कंपनियां हैं। वहीं सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।

51.65 प्रतिशत की हिस्सेदारी है शीर्ष 10 कंपनियों के घाटे में सेल, बीएसएनएल और एयर इंडिया की
63.46 प्रतिशत लाभ अर्जित किया है शीर्ष 10 कंपनियों ने

10 घाटे वाली कंपनियों में ओएनजीसी विदेश, राष्ट्रीय इस्पात निगम, पीईसी और भेल भी शामिल

3 फायदे वाले उपक्रम
कंपनी         लाभ का प्रतिशत
कोल इंडिया    17.82
ओएनजीसी        17.45
इंडियन ऑयल    11.34

यह भी पढ़ें:  ब्रिक्स देशों की कृषि समिट शुरू : वहां करोड़ों कैसे कमा रहे किसान