जाली नोट : जरा सा ध्यान दें, तो पकड़ लेंगे नकली नोट

सचिन श्रीवास्तव
हाल के दिनों में देश में नकली नोट की कुछ खेपे सामने आईं तो एटीएम से चूरन वाले नोट भी निकले। इन नकली नोटों में 2000 रुपए के नए नोट की काफी खूबियों की नकल की गई है। नकली नोट की पहचान के लिए बैंक ने जो मानक बनाए हैं, उनमें से कई का तोड़ निकाला है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई मार्क हैं, जिससे आप 2000 रुपए के असली और नकली करेंसी नोट को आसानी से पहचान सकते हैं। नकली नोट के कारोबारियों ने 17 में से 11 सुरक्षा उपायों की नकल करने में कामयाबी हासिल कर ली है। इसमें वाटरमार्क, अशोक स्तंभ और आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर शामिल हैं। हालांकि नकली नोटों की छपाई और पेपर की गुणवत्ता खराब है। फिर भी नकली नोटों को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो गया है। जांच अधिकारियों को आशंका है जल्द ही नकली नोट भारतीय बाजार में पहुंच सकते हैं।

सुरक्षा सलाह
सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचने के लिए सलाह दी गई है है कि 2000 के नोट को जल्दबाजी में न लें, इसे परखें, सुरक्षा फीचर्स की तसल्ली
करें और फिर लेन-देन करें।

जाली नोट की पहचान

यह नहीं नकली नोटों में
1- बांयी ओर बने आयत में लिखा वाटरमार्क 2000। यह खासतौर पर दृष्टिबाधितों के पढऩे के लिए है
2 – 2000 की छिपी हुई आकृति, जो प्रकाश के विपरीत ओर से दिखाई देती है। इसके चारों और गोल घेरे बने हैं
3 – महात्मा गांधी की तस्वीर के ऊपर आरबीआई का वाटरमार्क
4 – 45 डिग्री के कोण से 2000 की संख्या के ऊपर एक लाइन दिखाई देगी
5 – नोट के बीच लगी सुरक्षा पट्टी पर आरबीआई, भारत और 2000 लिखा है, जिसका कोण बदलने से रंग बदलता है
6 – बांयी ओर शीर्ष पर और दाहिने तरफ नीचे लिखी नोट संख्या के अंकों का आकार क्रमश: बढ़ता जाता है
7- दाहिने ओर नीचे लिखे 2000 का रंग बदलता है। यह हरा और नीला होता है
8- अशोक स्तंभ की आकृति को उंगली से छूकर महसूस किया जा सकता है
9- गांधी जी का वॉटरमार्क चित्र और 2000 एक-दूसरे के सामने हैं। इन्हें प्रकाश में देखा जा सकता है।
10- नोट पर आड़ी खींची गईं सात रेखाएं। यह नकली नोट पर होती हैं, लेकिन दृष्टिबाधितों के अनुरूप नहीं हैं

यह भी पढ़ें:  26681 करोड़ रुपए का मांस निर्यात हुआ पिछले साल देश से

यह है नकली नोट में
1- देवनागरी लिपि में नोट का मूल्य
2- महात्मा गांधी की तस्वीर
3- गारंटी वक्तव्य
4 – गवर्नर के हस्ताक्षर
5 – अंकों के पैनल
6- अशोक स्तंभ का चिन्ह, लेकिन छूकर महसूस नहीं होता
7 – नोट छपाई का साल
8 – स्वच्छ भारत का लोगो
9 – 16 भाषाओं में नोटों का मूल्य
10 – मंगलयान की तस्वीर

पड़ोसी मुल्क में बन रहे नकली नोट
खुफिया एजेंसियों को रिपोर्ट कहती है कि नकली नोट के कारोबारी 2000 रुपए के जाली नोट बड़े पैमाने पर छापने की तैयारी में हैं। हालांकि 2000 रुपए का नया नोट 17 विशिष्ट सुरक्षा फीचर से लैस है। ऐसे में लोगों की सावधानी नकली नोट फैलाने के मंसूबों को नाकाम कर सकती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में 2000 रुपये के नकली नोट छापे जा रहे हैं। बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में नकली नोट बरामद किए हैं। इन्हें भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से देश में भेजा गया।

यह भी पढ़ें:  ई-कॉमर्स कंपनियों की बिग सेल : त्यौहारी खरीदारी में मशगूल भारतीय ई-बाजार

पाक एजेंसियां कर रहीं मदद
एनआईए और बीएसएफ कई लोगों को जाली नोटों के साथ पकड़ चुके हैं। 8 फरवरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अजीजुर रहमान नामक शख्स को 2000 के 40 नकली नोटों के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि जाली नोटों को आईएसआई की मदद से पाक में छापा गया है। हर 2000 के नोट के लिए तस्करों को 500-600 रुपये देने होते थे।
04 करोड़ रुपए की नकली करेंसी पकड़ी गई है सीमावर्ती इलाकों से डेढ़ माह में

नकली नोट की खेप
19 नवंबर 2016: कश्मीर में आतंकियों के पास से 2000 के जाली नोट मिले
24 दिसंबर 2016: मेरठ में 10 लाख रुपए के 2000 के जाली नोट मिले
29 जनवरी 2017: दिल्ली पुलिस ने 18 लाख रुपये के जाली नोट पकड़े
8 फरवरी 2017: मुर्शिदाबाद में 2000 रुपए के 40 जाली नोट जब्त
15 फरवरी 2017: मालदा में जाली नोट का रैकेट मिला, दो लाख के नोट पकड़े

नोटबंदी के पहले
400 करोड़ रुपए
के जाली नोट थे प्रचलन में
0.04 प्रतिशत हिस्सा कुल नोटों का था नकली
500 और 1000 रुपए के थे ज्यादातर जाली नोट

चूरन वाले नोट भी आए सामने
दिल्ली के संगम विहार, उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर और मेरठ आदि के एटीएम से चूरन छाप (चिल्ड्रन बैंक लिखा नोट) 2000 के नोट निकले। इन पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा था। नोट संख्या के स्थान पर इनमें छह शून्य लिखे होते हैं और आरबीआई गर्वनर के भी हस्ताक्षर नहीं होते। नोट में महात्मा गांधी भी कहीं नजर नहीं आ रहे थे।