औसत अमरीकी से दोगुनी सेलरी पाते हैं फेसबुक में इंटर्न

22 अगस्त 2016 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित

सचिन श्रीवास्तव
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भले ही अपनी सेलरी के रूप में महज एक डॉलर लेते हों, लेकिन उनकी कंपनी के नए रंगरूट को भी औसत अमरीकी सेलरी से दोगुना वेतन मिलता है। अमरीका में औसत सेलरी 38 सौ डॉलर (करीब 2.5 लाख रुपए) प्रतिमाह है। इसके बरअक्स फेसबुक में शुरुआती वेतन 75 सौ डॉलर (करीब 5 लाख रुपए) प्रतिमाह है। यानी फेसबुक के इंटर्न की शुरुआती सेलरी ही 90 हजार डॉलर (60 लाख रुपए) प्रतिवर्ष है। ध्यान दें कि भारत की औसत सेलरी करीब 20 हजार रुपए प्रतिमाह है। यानी फेसबुक का इंटर्न औसत भारतीय से 25 गुना ज्यादा सेलरी पाता है।

10 लाख की कमाई
4 महीने लगते हैं एक सामान्य अमरीकी को 10 लाख रुपए कमाने में
2 महीने में फेसबुक के नये नवेले कर्मचारी के अकाउंट में आ जाते हैं 10 लाख
50 महीने में कमा पता है 10 लाख रुपए एक औसत भारतीय

सेलरी के अलावा भी बहुत कुछ
फेसबुक के इंटर्न को महज सेलरी ही ज्यादा नहीं मिलती है। बल्कि इसके अलावा मकान किराये और अन्य खर्चों की रकम भी उन्हें अलग से मिलती है। इन भत्तों के साथ मासिक सेलरी 8000 डॉलर प्रति माह से ज्यादा हो जाती है।

यह भी पढ़ें:  पैदाइश पर पाबंदी : समस्या के हल से उभरती समस्याएं

सुविधाओं का अंत नहीं
मामला सिर्फ पैसे का ही नहीं है। फेसबुक अपने इंटन्र्स को नाश्ता, लंच और डिनर भी कैंपस में फ्री में उपलब्ध कराता है। इसके अलावा मनोरंजन के लिए कैंपस में ही थियेटर है। साथ ही वार्षिक हॉलीडे टूर का खर्च भी कंपनी उठाती है।

इटर्न के लिए सिलिकॉन वैली में सर्वाधिक सेलरी
पिन्टरेस्ट: 9000 डॉलर (करीब 6 लाख रुपए)
फेसबुक: 7500 डॉलर (करीब 5 लाख रुपए)
व्हीएमवेयर, लिंकडइन: 7300 डॉलर (करीब 4 लाख 90 हजार रुपए)
येल्प, ट्विटच, उबर, माइक्रोसॉफ्ट: 7200 (करीब 4 लाख 82 हजार रुपए)
गूगल: 6500 डॉलर (करीब 4 लाख 35 हजार रुपए)
ट्विटर: 6000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपए)
सोर्स: रोडनी फोल्ज
——————————————–
भारत में बॉस की सेलरी ज्यादा
अमरीका में भारत के मुकाबले औसत कर्मचारी की सेलरी ज्यादा है। वहीं भारत में कंपनी के मालिक या बॉस की सेलरी ज्यादा है।
कंपनी प्रमुख कर्मचारी के औसत वेतन के मुकाबले सेलरी
आईटीसी लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन वाई सी देवेश्वर 439 गुना 
वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन नवीन अग्रवाल 293 गुना
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 205 गुना
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी 117 गुना
इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का 116 गुना
आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर 97 फीसदी 
हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता 93 गुना 
एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ शिखा शर्मा 74 गुना 

यह भी पढ़ें:  09 से 17 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के आसार उपभोक्ता बाजार में

भारत में विभिन्न क्षेत्रों में वार्षिक औसत सेलरी
सरकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य : 5 लाख 50 हजार रुपए
आईटी, वेब और टेलीकॉम: 5 लाख 56 हजार रुपए
कानून और वित्त: 6 लाख 84 हजार रुपए
मीडिया, मार्केटिंग और सेल्स (गैर आईटी): 6 लाख 70 हजार रुपए
निर्माण, सेवा और अन्य (गैर आईटी): 4 लाख 72 हजार रुपए

फेसबुक के बारे में
4 फरवरी 2004 को शुरुआत हुई फेसबुक की
18 बिलियन डॉलर यानी करीब 12 सौ अरब रुपए है कंपनी का कुल रेवेन्यू
247 अरब रुपए का मुनाफा हुआ कंपनी को साल 2015 में
13598 कर्मचारी काम करते हैं फेसबुक में
03 नंबर की दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है गूगल और यूट्यूब के बाद